दिन रात देते हैं ऑक्सीजन ये 4 चार पौधे | 4 Plants for Pure air | Boldsky

2017-12-29 28

Check out here 4 Oxygen Emitting Plants to keep inside the house. Almost everyone knows that plants are the necessity of life. It not only helps in maintaining the amount of oxygen in the atmosphere but can help us in many other ways also. Some plants inside the house can take away negative vibe, provide sound sleep etc.. However, it is also a Scientific fact that some plants, if kept inside house starts emitting carbon dioxide at night. But do you know that there are some plants also who are known for giving oxygen in the environment all the time, even during the night? Find out more about the Oxygen emitting plants here in this video.


पेड़-पौधों को लोग अपने घरों में या तो हरियाली के लिए लगाते हैं या फिर घर की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो की धार्मिक महत्व को ध्यान में रखते हुए अपने घरों में पौधे लगाना पसंद करते हैं. पेड़ पौधों न ही सिर्फ वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा बनाए रखते हैं बल्कि घर में सकारात्मक उर्जा को भी बढ़ाते ही है साथ ही कई मायनों में लाभकारी साबित हो सकते हैं। हालांकि वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखें तो घर के अंदर रखे पौधे रात में कार्बन डाई ऑक्साइड का उत्सर्जन करने लगते हैं। फिर भी कुछ ऐसे पौधे होते हैं जो आपके आसपास शुद्ध वातावरण बनाए रखने की जिम्मेदारी बखूबी निभाते हैं वो भी दिन-रात। आइये जानते हैं इन्ही पौधों के बारे में....

Videos similaires